रास्ता सुंदर है
नई संभावनाओं से भरा हुआ है
कुछ नई आशाएं रास्ते में बिखरी हुई हैं
हो सकता है कुछ नए रिश्ते भी बाहें फैलाये खड़े हों
लेकिन मंजिल के आकर्षण में हम
अपनी आँखें खोलकर चलते हुए भी कई बातों को अनदेखा कर देते हैं
और जो बातें एक सुखद भविष्य की सच्चाई बन सकती थीं
सिर्फ़ अतीत बनकर रह जाती हैं
No comments:
Post a Comment