Thursday, March 5, 2009

आकर्षण

रास्ता सुंदर है

नई संभावनाओं से भरा हुआ है

कुछ नई आशाएं रास्ते में बिखरी हुई हैं

हो सकता है कुछ नए रिश्ते भी बाहें फैलाये खड़े हों

लेकिन मंजिल के आकर्षण में हम

अपनी आँखें खोलकर चलते हुए भी कई बातों को अनदेखा कर देते हैं

और जो बातें एक सुखद भविष्य की सच्चाई बन सकती थीं

सिर्फ़ अतीत बनकर रह जाती हैं


No comments:

Post a Comment