A world where there are no production and finance classes
A world where there are no deadlines to meet,no quizzes to crack,
A world where there is enough time to sit back and think,
A world where there are no hidden motives,no unfulfilled desires,
A world where the present is neither haunted by the memories of the past nor burdened with the worries about the future,
Yes that would be an ideal world.
Sunday, March 15, 2009
Friday, March 6, 2009
Please Bear With Me :)
वो कहते हैं की ये रिश्ता अब ख़तम हो गया
मुझे भूल जाव
मुझे परेशान करने की कोई ज़रूरत नही है,
उन्हें कैसे समझाएं की किसी को भी मुझे परेशान करना हमारी आदत नहीं है,
लेकिन रिश्तों को यूँ ख़तम करना भी हमारी आदत नहीं हैं,
और किसी को यूँ भुला देना हमारी फितरत नहीं है,
शायद हम दोनों ही मजबूर हैं अपनी अपनी आदतों से ,
और आदतों को बदलने में वक्त तो लगता है,
कोशिश जारी है कामयाबी भी देर सबेर मिल ही जायेगी ,
तब तक "Please Bear with me "
मुझे भूल जाव
मुझे परेशान करने की कोई ज़रूरत नही है,
उन्हें कैसे समझाएं की किसी को भी मुझे परेशान करना हमारी आदत नहीं है,
लेकिन रिश्तों को यूँ ख़तम करना भी हमारी आदत नहीं हैं,
और किसी को यूँ भुला देना हमारी फितरत नहीं है,
शायद हम दोनों ही मजबूर हैं अपनी अपनी आदतों से ,
और आदतों को बदलने में वक्त तो लगता है,
कोशिश जारी है कामयाबी भी देर सबेर मिल ही जायेगी ,
तब तक "Please Bear with me "
Thursday, March 5, 2009
आकर्षण
रास्ता सुंदर है
नई संभावनाओं से भरा हुआ है
कुछ नई आशाएं रास्ते में बिखरी हुई हैं
हो सकता है कुछ नए रिश्ते भी बाहें फैलाये खड़े हों
लेकिन मंजिल के आकर्षण में हम
अपनी आँखें खोलकर चलते हुए भी कई बातों को अनदेखा कर देते हैं
और जो बातें एक सुखद भविष्य की सच्चाई बन सकती थीं
सिर्फ़ अतीत बनकर रह जाती हैं
Missing home
Subscribe to:
Posts (Atom)